छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने का सुनहरा अवसर, छत्तीसगढ़ के लिए कैसे करें आवेदन ?

Admission In Sainik School सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. जनवरी माह में सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है.छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी सैनिक स्कूल है.इसलिए इस स्कूल के लिए भी आप आवेदन करके प्रवेश पा सकते हैं. Sainik Schools Entrance Examination

Admission In Sainik School
सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने का सुनहरा अवसर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:07 AM IST

रायपुर :सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 16 दिसम्बर तक लिए जा रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक है. ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर भर सकते हैं. आपको बता दें कि प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आयोजित करेगी.

कितनी है उम्र सीमा ? :सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए.सीट खाली रहने की स्थिति में छात्राओं के लिए कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में प्रवेश ओपन रखा गया है. छात्राओं के लिए भी उम्र की सीमा छात्रों के ही समान रखी गई है. इस बारे में पूरी डिटेल वेबसाइट www.nta.ac.in पर मिलेगी.

कितना है आवेदन शुल्क ?:आपको बता दें कि सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पूरे देश में एक साथ आयोजित की जाती है.जिसके लिए जनरल कैटेगिरी,ओबीसी और एक्स सर्विस मैन के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 650 रुपए और एससी/एसटी के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है. आप परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भर सकते हैं.

सैनिक स्कूल प्रवेश सैनिक स्कूल सोसायटी आयोजित करती है. प्रवेश के लिए, आधिकारिक प्राधिकरण ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) आयोजित की. AISSEE परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA को दायित्व दिया जाता है. कक्षा 6वीं और 9वीं कक्षा के सभी छात्र हर साल प्रवेश परीक्षा का इंतजार करते हैं.

National Cashew Day 2023 नक्सलगढ़ के काजू का अद्भुत स्वाद, राष्ट्रीय काजू दिवस पर जानिए बस्तर का औषधियुक्त काजू क्यों है खास
देवउठनी एकादशी 2023, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त
Tulsi Vivah 2023 : भगवान शालिग्राम-तुलसी विवाह का शुभ-मुहूर्त व पूजन विधि
Last Updated : Dec 1, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details