छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में निजी होटल से 1 करोड़ 15 लाख का सोना जब्त - सरगुजा पुलिस

सरगुजा पुलिस ने निजी होटलों में छापेमारी कर रही है. निजी होटल में पुलिस को 1 किलो 667 ग्राम सोना और 13 लाख रुपए नकद जब्त किये हैं. सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Oct 21, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:दीपावली और धनतेरस से पहले सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है. पुलिस ने निजी होटल में छापेमारी कर 1 किलो 667 ग्राम सोना और 13 लाख रुपए नकद जब्त किये हैं. अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

होटल में मारा छापा: पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर रूम नंबर 106 निजी होटल सदर रोड अम्बिकापुर में रूका हुआ है. पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर होटल के रूम नंबर 106 को खुलवाया. रूम में एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम विष्णु कुमार तासावर पिता विजय कुमार बताया. आरोपी की उम्र 42 साल है. आरोपी हावड़ा कोलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:6 दिन की रिमांड पर भेजे गए IAS समीर विश्नोई

सामान सहित आरोपी गिरफ्तार:आरोपी के कब्जे में रखे काले रंग के बैग की तलाशी लिया गया तो बैग के अंदर सोने के जेवरात और नकद मिला. सोने के जेवरात रखने पर धारा 91 का नोटिस दिया गया है. नोटिस के जवाब में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के करण सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

भेजा गया जेल:आरोपी के कब्जे से सोने के जेवरात और 13 लाख रुपए नगद बरामद किया गया. जब्त सोने का वजन 1 किलो 667 ग्राम 860 मिली ग्राम है. जिसकी कीमत एक करोड़ 15 लाख 76 हजार बताई गई है. आरोपी विष्णु कुमार तासावर के विरुद्ध सदर धारा का इस्तगासा केस दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details