सरगुजा:दीपावली और धनतेरस से पहले सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है. पुलिस ने निजी होटल में छापेमारी कर 1 किलो 667 ग्राम सोना और 13 लाख रुपए नकद जब्त किये हैं. अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
होटल में मारा छापा: पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर रूम नंबर 106 निजी होटल सदर रोड अम्बिकापुर में रूका हुआ है. पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर होटल के रूम नंबर 106 को खुलवाया. रूम में एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम विष्णु कुमार तासावर पिता विजय कुमार बताया. आरोपी की उम्र 42 साल है. आरोपी हावड़ा कोलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.