सरगुजा:छत्तीसगढ़ के मंत्री और सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का विरोध लगातार नजर आ रहा है. चिरगांव के बाद ग्राम पंचायत वंदना में भी अमरजीत भगत के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिखाई दिया. लोगों ने वापस जाओ और गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए.
सीतापुर में मंत्री अमरजीत भगत का विरोध: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जैसे जैसे पास आ रहा है राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. कांग्रेस बीजेपी व अन्य दल के प्रत्याशी लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हैं लोगों से जनसंपर्क कर जीत की अपील कर रहे हैं. सरगुजा के 14 विधानसभा सीटों में भी दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान है. भाजपा सरगुजा में जहां बड़े बड़े मंत्रियों को उतार रही है तो कांग्रेस भी जीत को लेकर ताल ठोंक रही हैं. लेकिन कांग्रेस के लिए इस बार सरगुजा की राह आसान नहीं दिख रही है. सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है.