छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Go Back Amarjeet Bhagat सीतापुर कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री अमरजीत भगत का विरोध, वापस जाओ के लगे नारे - सरगुजा चुनाव

Go Back Amarjeet Bhagat सरगुजा विधानसभा में इस बार कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ लगातार विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं.

Go Back Amarjeet Bhagat
सरगुजा में अमरजीत भगत का विरोध

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:31 AM IST

सरगुजा:छत्तीसगढ़ के मंत्री और सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का विरोध लगातार नजर आ रहा है. चिरगांव के बाद ग्राम पंचायत वंदना में भी अमरजीत भगत के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिखाई दिया. लोगों ने वापस जाओ और गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए.

सीतापुर में मंत्री अमरजीत भगत का विरोध: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जैसे जैसे पास आ रहा है राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. कांग्रेस बीजेपी व अन्य दल के प्रत्याशी लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हैं लोगों से जनसंपर्क कर जीत की अपील कर रहे हैं. सरगुजा के 14 विधानसभा सीटों में भी दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान है. भाजपा सरगुजा में जहां बड़े बड़े मंत्रियों को उतार रही है तो कांग्रेस भी जीत को लेकर ताल ठोंक रही हैं. लेकिन कांग्रेस के लिए इस बार सरगुजा की राह आसान नहीं दिख रही है. सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है.

CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात
Manoj Tiwari In Raipur रायपुर में मनोज तिवारी ने ये क्या कह दिया, अपनी ही पार्टी को लेकर किया बड़ा खुलासा
छत्तीसगढ़ चुनाव में दिग्गजों की एंट्री, सरगुजा संभाग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा, सीतापुर में करेंगे रैली

अमरजीत के खिलाफ वापस जाओ के लगे नारे: कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत शुक्रवार को ग्राम पंचायत वंदना में प्रचार करने पहुंचे थे. मंत्री के वहां पहुंचते ही ग्रामीण अमरजीत भगत यहां से वापस जाओ, गुंडा गर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाते दिखे. जिसके बाद मंत्री वहां से निकल गए. इससे पहले चिरगांव प्लांट को लेकर भी महिलाओं ने मंत्री को काले झंडे दिखाए थे. मंत्री के खिलाफ नारेबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ETV भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सीतापुर विधानसभा में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. कांग्रेस ने मंत्री अमरजीत भगत को फिर से मैदान में उतारा है तो भाजपा ने रिटायर्ड बीएसएफ जवान राम कुमार टोप्पो को टिकट दिया है. 3 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details