छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने की प्रेमी की पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश - अंबिकापुर क्राइम

अंबिकापुर में सांड़बार में एक शख्स की प्रेमिका ने उसकी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है. महिला के बेटे की शिकायत पर महिला के पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Girlfriend attempts to burn lover's wife alive in ambikapur
प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास

By

Published : Jan 18, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: एक शख्स की प्रेमिका पर उसकी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास करने का आरोप है. आग से बुरी तरह झुलसी महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर महिला के पति व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, संतोष गुप्ता की पत्नी उमा गुप्ता अपने दो बच्चों के साथ सांड़बार में रहती है. संतोष गुप्ता शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करता है. एक दिन संतोष अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका सरिता राजवाड़े के साथ सुंदरपुर में रहने लगा. संतोष और उसकी प्रेमिका मिलकर लगातार उमा गुप्ता पर सांड़बार वाले मकान को खाली करने का दबाव बना रहे थे.

शक के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों पर तलवार से हमला, दो की मौत

मकान को लेकर अक्सर होता था विवाद

पुलिस ने बताया कि 16 दिसंबर को महिला अपने बेटे हिमांशु के साथ सुंदरपुर मंदिर गई थी. इसी बीच गांव में संतोष और उसकी प्रेमिका सरिता भी किसी के घर खाना बनाने का काम कर रही थी. इसी दौरान जैसे ही संतोष की नजर उमा गुप्ता पर पड़ी उसने उसका रास्ता रोक लिया और मकान खाली करने की बात कही. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जब महिला के बेटे ने बीच बचाव किया तो संतोष ने अपने बेटे की भी पिटाई की. इसी बीच संतोष की प्रेमिका सरिता राजवाड़े ने उमा गुप्ता पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. आग से लिपटी उमा गुप्ता ने किसी तरह पास में रखे पानी के ड्रम की मदद से आग बुझाई. फिलहाल, महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details