सरगुजा:लुंड्रा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
प्रेमी की कहीं और शादी तय होने के बाद प्रेमिका ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - लुंड्र पुलिस
लुंड्रा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया गया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है
बताया जा रहा है, लुंड्रा थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर गांव की एक युवती का अपने ही गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच इन दोनों की शादी भी तय हो गई थी, यहां तक की दोनों की शादी का कार्ड भी छप चुका था, लेकिन किसी कारण से दोनों की शादी नहीं हो पाई. इसके बाद युवक की शादी किसी दूसरी लड़की से तय हुआ, जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने थाने शिकायत दर्ज कराते हुए युवक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है.
युवती की शिकायत पर लुंड्र पुलिस ने मामले में धारा 376 (2) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.