अम्बिकापुरःजिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में हटरी रोड पर स्थित मीना बाजार में एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तीन यवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे तीनों युवकों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.
छेड़छाड़ करने पर युवती ने किया धारदार हथियार से हमला, तीन युवक पहुंचे अस्पताल
विवाद की शुरुआत युवती को धक्का लगने से हुई. बातचीत के दौरान युवती के साथ मौजूद युवक ने धारदार हथियार निकाल उनलोगों पर हमला कर दिया.
युवती को धक्का लगने से शुरू हुआ विवाद
घायल युवक के बताया कि विवाद की शुरुआत युवती को धक्का लगने से हुई. बातचीत के दौरान युवती के साथ मौजूद युवक ने धारदार हथियार निकाल उनलोगों पर हमला कर दिया. जिसमें तीनों युवक घायल हो गए. मीना बाजार में हुए इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सीतापुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर सीतापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमला करने वाले युवक-युवती को अपने हिरासत में लिया है. मारपीट की वजहों को जानने के लिए पुलिस गिरफ्तार युवक-युवती से पूछताछ कर रही है.
युवक की हालत गंभीर
सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीनों युवकों पर धारदार हथियार से घायल किया गया है. जिनमें से दो युवकों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने के वजह से उसे अम्बिकापुर जिला अस्पताल रिफर किया गया है.