सरगुजा: 2022 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अम्बिकापुर नगर निगम अभी से जुट गया है. अम्बिकापुर नगर निगम WASTE सिस्टम पर काम रहा है. कचरा कलेक्शन के लिए अम्बिकापुर नगर निगम (Ambikapur Municipal Corporation) एक और नया प्रयोग करने जा रहा है. शहर में स्वच्छता मॉडल और सफाई व्यवस्था दोनों की पूरी मॉनिटरिंग रोबोटिक (Monitoring Robotics) तरीके से होगी. तमाम व्यवस्थाओं को अब एक एप्लिकेशन में सेंट्रलाइज कर दिया जायेगा. इसकी कवायद तेज कर दी गई है. एप्लिकेशन का निर्माण हो चुका है और बाकी की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण हो जाएगी. जिसके बाद स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की मॉनिटरिंग बेहद सख्त होने वाली है.
स्वच्छता दीदियों को मिलेगा स्मार्ट फोन
शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन (Door to Door Garbage Collection) करने वाली स्वच्छता दीदीयों को नगर निगम स्मार्ट फोन या टैबलेट उपलब्ध कराएगा. जिसमें जीपीएस के माध्यम से रूट और कलेक्शन की संख्या क्यू आर कोड के माध्यम से दर्ज होगी. इसके लिए शहर के प्रत्येक यूजर के घर या प्रतिष्ठानों में क्यू आर कोड लगाया जायेगा. स्वच्छता दीदी कचरा कलेक्शन के साथ ही अपने स्मार्ट फोन से क्यू आर कोड स्कैन करेंगी. स्कैन करते ही एप्लिकेशन ऑप्शन पूछेगा. जिसमे यह भी दर्ज होगा कि यूजर ने सूखा और गीला कचरा अलग-अलग किया है या फिर एक साथ मिला दिया है. या कचरा ही नहीं दिया है. ये जानकारी सीधे नगर निगम के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को मिलेगी. जिससे नगर निगम के हर अधिकारी को यह पता चल सकेगा कि लोग सेग्रीगेशन का पालन कर रहे हैं या नही. सारा कचरा मिलाकर रखने वाले लोगों को नगर निगम समझाइस देगी. नहीं मानने पर चालानी कार्रवाई कर सकेगी. वहीं लोग भी इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर अपना फीडबैक दे सकेंगे.
स्टॉफ की कमी से जूझ रहा अंबिकापुर नगर निगम, प्रस्ताव के बाद भी नहीं हो रही भर्ती
कचरा को इक्टठा करने में मिलेगी मदद
इस नए प्रयोग से उन लोगों को सहूलियत होगी जो स्वच्छता दीदियों के आने के समय पर सोकर नहीं उठ पाते थे. किसी अन्य वजह से अपना कचरा नहीं दे पाते हैं. ऐसे लोग इस एप्लिकेशन को ओपन कर उसमें नियरेस्ट कचरा गाड़ी सर्च कर पायेंगे और उसे सेलेक्ट करते ही उस कचरा गाड़ी की स्वच्छता दीदी से फोन पर सम्पर्क कर सकेंगे. जिसके बाद अपना कचरा दीदी को दे सकेंगे. इस एप्लिकेशन में हर स्वच्छता दीदी अपने द्वारा कलेक्ट की गई संख्या को दर्ज करेगी. जिससे नगर निगम के पास कचरा कलेक्शन की सही और शत प्रतिशत जानकारी रहेगी.