सरगुजा : अंबिकापुर में गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया.इस दौरान पूरे शहर में विशेष तौर पर तैयार झांकियां निकाली गईं.शहर में स्थापित गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन से पहले घड़ी चौक पर लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति समिति ने स्वागत किया.इस दौरान गणपति प्रतिमा का पूजन करने के बाद समितियों को सम्मानित किया गया.
Mass Ganpati Immersion In Ambikapur :अंबिकापुर में सामूहिक गणपति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न, कलाकारों ने मंच पर दी अद्भुत प्रस्तुति
Mass Ganpati Immersion In Ambikapur अंबिकापुर में सामूहिक गणपति विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.शहर की प्रतिष्ठित लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति समिति ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी.जिसमें विसर्जन के दौरान बाहर से कलाकारों को बुलाकर भक्तिमय वातावरण बनाया गया.समिति ने इस दौरान विसर्जन करने वाली समितियों का सम्मान भी किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 29, 2023, 4:37 PM IST
गणपति विसर्जन कार्यक्रम में कलाकारों ने दी प्रस्तुति :गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान स्थानीय बच्चों समेत बाहर से आए कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी.गणपति पूजा समिति ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए थे. मंच पर कलाकारों को कला का प्रदर्शन करते देखने के लिए भारी भीड़ भी इकट्ठा हुई.इसके बाद समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने कार्यक्रम में आए कलाकारों का सम्मान भी किया.
पंडालों में जगराता और भंडारे का आयोजन :शहर के अलग-अलग गणपति पंडालों में भजन कीर्तन और जगराता का कार्यक्रम भी हुआ. गणपति प्रतिमा के विसर्जन से पहले गणेश पूजा समितियों ने कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया था.बात यदि अंबिकापुर शहर की करें तो इस बार एक साथ गणपति प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए भारी भीड़ भी इकट्ठा हुई थी.वहीं घरों में स्थापित गणपति प्रतिमाओं को लोगों ने अपने सुविधा के अनुसार घर के पास तालाब या कुंड में विसर्जित किया.