सरगुजा:घायल हाथी 'बहरादेव' का रेस्क्यू करने जा रहे कुमकी हाथी 'गंगा' का रास्ते में प्रसव हो गया. हाथी रहवास और पुनर्वास केंद्र तैमोर पिंगला अभ्यारण्य से तीन हाथी 'गंगा', 'योगलक्ष्मी' और 'तीरथराम' राजपुर जंगल के लिए निकले थे.
'गंगा' हाथी ने दिया बच्चे को जन्म, अब 'दुर्योधन' करेगा रेस्क्यू - कुमकी हाथी गंगा का रास्ते में प्रसव
कुमकी हाथी 'गंगा' का रेस्क्यू के दौरान प्रसव हो गया और उसने मादा बच्चे को जन्म दिया है.
!['गंगा' हाथी ने दिया बच्चे को जन्म, अब 'दुर्योधन' करेगा रेस्क्यू Ganga elephant gave birth](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5423816-thumbnail-3x2-srg1.jpg)
हाथी गंगा का प्रसव
पढे़:प्रचार के अंतिम दिन सीएम लगाएंगे जोर, आज यहां रोड शो
राजपुर वन परिक्षेत्र के रेवतपुर जंगल में मादा हाथी 'गंगा' का प्रसव हुआ. 'गंगा' ने मादा बच्चे को जन्म दिया है. अब 'गंगा' की जगह 'दुर्योधन' हाथी रेस्क्यू में शामिल होगा.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST