सरगुजा:कोरोना ने लोगों से तीज-त्योहार मनाने का हक भी छीन लिया है. भारत में बीते 4 महीनों से कोई भी त्योहार हर्षोल्लास के साथ नहीं मनाया गया. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब सभी त्योहारों में सूनापन रहा हो. छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिला. हर साल सरगुजा में गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो सका. 5 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की रौनक एक दिन भी न दिखी.
गंगा दशहरा पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मनाया जाता है. प्रदेश के सरगुजा अंचल में गंगा दशहरा को अनूठे ढंग से मनाया जाता है. इस अवसर पर यहां पांच दिनों का मेला लगता है. ग्रामीण अंचल में गंगा दशहरा मनाने की अपनी अलग परंपरा है.
सदियों से चल रही है परंपरा
सरगुजावासियों की मान्यता है कि जो जलाशय कमल के पत्तों से भरा होता है, मां गंगा वहां विराजती हैं इसलिए जलाशय को गंगा तुल्य मानकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही गंगा दशहरे के अवसर पर कठपुतली विवाह करने की पंरपरा सदियों से यहां चली आ रही है. सरगुजा के ग्रामीण अंचलों में गंगा दशहरा के अवसर पर कठपुतली विवाह करने की प्रथा प्राचीन समय से चली आ रही है, जो लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित भी करती है.
कठपुतली विवाह का प्रचलन
विश्व के प्राचीन रंगमंच पर खेले जाने वाले मनोरंजक कार्यक्रमों में से एक है कठपुतली का मंचन. सरगुजा अंचल में हर साल जेठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा के अवसर पर गांव की कुंवारी लड़कियां कठपुतली का विवाह कराती हैं. लकड़ी के गुड्डा-गुड्डी बनाकर तीन दिनों तक विवाह के सभी रस्मों को निभा कठपुतली विवाह का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में घर के बड़े बुजुर्ग विवाह की सभी रस्में बच्चों के साथ मिलकर निभाते हैं और विधिवत कठपुतली विवाह कराते हैं.