सरगुजा: पहले पेट की आग ने महिला को पलायन करने पर मजबूर किया. फिर इस मजबूरी का फायदा उठाकर कुछ हैवानों ने उसे अपने हवस का निशाना बना लिया. रोजगार की तलाश में महिला पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर आई थी. लेकिन पेट की आग बुझाने आई महिला को अपनी आबरू गंवानी पड़ी. 4 लोगों ने उसके साथ समूहिक दुष्कर्म किया.
2 आरोपी गिरफ्तार:पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच करते हुए पीड़िता की निशानदेही पर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. रविवार सुबह को महिला दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से आई थी. उसके साथ उसका पति भी था. महिला और उसका पति रोजगार की तलाश में थे. लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. वह उसके बाद बस स्टैंड आ गए. उसके बाद महिला ने अपना मोबाइल बेचने का फैसला किया.
ई रिक्शा से आए थे आरोपी: जब महिला मोबाइल बेचने की कोशिश कर रही थी तब एक तीन युवक ई रिक्शा में सवार होकर आए. युवकों ने महिला को मोबाइल बिकवाने का झांसा दिया. उसके बाद दो युवक उसके पति को बहाने से दूर ले गए. एक युवक ने महिला को यह कहते हुए ई रिक्शा में बैठा लिया कि वह मोबाइल खरीदने वाले के पास ले जाएगा और उसे वापस बस स्टैंड छोड़ देगा. उनके झांसे में आकर महिला उसके साथ ई रिक्शा में रवाना हो गई. ई रिक्शा सवार उसे बैठाकर करजी ले गए. दूरी को लेकर महिला को आशंका हुई, लेकिन उन्होंने यह बताकर महिला को शांत करा दिया कि वे शहर के पास ही हैं.