सरगुजा:देश भर में 10 सितंबर को गणेशोत्सव (Ganeshotsav) मनाया जायेगा. घर-घर भगवान गणेश विराजेंगे औररिद्धि-सिद्धिके दाता भगवान गणेश को प्रसन्न कर लोग अपने सुख समृद्धि की कामना करेंगे, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि भगवान गणेश किन चीजों से प्रसन्न होते हैं और किन चीजों से नाराज ?
भगवान गणेश को इन चीजों से है लगाव Ganesh Chaturthi 2021: आपके घर कब आ रहे हैं गणपति, जानें मुहूर्त और पूजन विधि
इस सबंध में हमने बात ज्योतिषाचार्य संजय तिवारी से बात की. उन्होंने बताया कि भगवान गणेश को दूब, गन्ना, गन्ने का रस, मोदक, मोती की माला, सीप बेहद पसंद है. भगवान गणेश को अगर हल्दी के साथ डूब अर्पित की जाए तो वो और भी लाभप्रद होता है. इसके साथ ही घर में गणेश की प्रतिमा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठाने से मंगल होता है. भगवान गणेश को चढ़ाने वाला प्रसाद ताजा होना चाहिए, बासी प्रसाद गणेश भगवान को नहीं चढ़ाना चाहिए. वहीं, गणेश पूजन में कुछ बातों की सावधानी रखनी चाहिए. क्योंकी इन बातों से भगवान गणेश अप्रसन्न होते हैं और मंगल की कामना के बजाय आपको बुरे फल मिल सकते हैं, जैसे भगवान गणेश में कभी भी तुलसी के पत्ते नही चढ़ाने चाहिए.
पुराण के अनुसार एक बार तुलसी ने भगवान गणेश को लंबोदर कहकर उनका उपहास किया था. जिस कारण गणेश को तुलसी पसंद नही है. वहीं कभी भी गणेश मूर्ति का मुंह दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए. गणेश मूर्ति का पीठ पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से सूर्य की एनर्जी आपके घर में नहीं आ पाती है. आप गणेश पूजन करने जा रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि भगवान गणेश की कृपा आप पर बनी रहे और आपके घर में सब मंगलमय हो.