छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: फर्जी मस्टररोल से आवास निर्माण में लाखों का फर्जीवाड़ा - सरगुजा न्यूज

अंबिकापुर के सखौली गांव में मनरेगा के तहत आवास निर्माण में लाखों रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मामले में रोजगार सहायक और आवास मित्र पर फर्जी मस्टररोल के माध्यम से पैसे निकालने का आरोप है.

फर्जी मस्टररोल से निकाली गई राशि

By

Published : Aug 3, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जिले के सखौली ग्राम पंचायत के लोगों ने रोजगार सहायक और आवास मित्र पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक और आवास मित्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के लिए फर्जी मस्टररोल के माध्यम से ऐसे मजदूरों के नाम पर पैसे निकाल लिए हैं, जो आवास निर्माण में काम ही नहीं कर रहे थे. ग्रामीणों ने आरोपी रोजगार सहायक और आवास मित्र के खिलाफ जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है.

फर्जी मस्टररोल से आवास निर्माण में लाखों का फर्जीवाड़ा

फर्जी मस्टरोल से निकाले पैसे
ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का मजदूरी भुगतान रोजगार गारंटी योजना के तहत होता है. जिसमें फर्जीवाड़ा करते हुए रोजगार सहायक दिनेश सिंह और आवास मित्र कमल प्रजापति ने फर्जी मजदूरों का मास्टर रोल भर आधार कार्ड से पैसा निकाल लिया है. श्रमिकों का आरोप है कि आवास निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को मजदूरी नहीं दी गई है.

18 लोगों के नाम पर निकाले पैसे
ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक ने 18 से ज्यादा लोगों का नाम फर्जी मस्टर रोल में चढ़ाकर पैसे निकाल लिए हैं. इसमें सभी मजदूरों को 16 से 18 हजार रुपये तक भुगतान किया गया है. इधर, जिला पंचायत सीईओ ने सखौली के ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details