छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस विश्वविद्यालय में अनाथ छात्रों और शहीद के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा - vice chancellor

संत गहिरा गुरु विश्विविद्यालय के कुलपती ने अनाथ और शहीद परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही स्कॉलरशिप देने की घोषणा कुलपति ने की है

संत गहिरा गुरु विश्विविद्यालय

By

Published : May 31, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:संत गहिरा गुरु विश्विविद्यालय ने बड़ा ही सराहनीय फैसला लिया है. यहां कुछ विशेष छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही स्कॉलरशिप देने की घोषणा कुलपति ने की है. सरगुजा जैसे जनजाति बहुल्य क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में यह प्रयास बड़ी भूमिका निभाएगा.

विश्वविद्यालय में बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद ने बताया कि कार्यपरिषद की बैठक में उन्होंने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो चुका है, उन्हें विश्वविद्यालय में पूरी शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी. इसके साथ ही देश के शहीद परिवार के बच्चों को भी निःशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा के स्तर में सुधार की दृष्टि से विश्वविद्यालय के हर कॉलेज में फाइनल इयर में टॉप करने वाले छात्र को आगे की पढ़ाई में 3 हजार रुपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देने की घोषणा कुलपति ने की है.

तीनों निर्णय काबिले तारीफ
विवि की ओर से लिए गए तीनों निर्णय काबिले तारीफ हैं, इस प्रयास से शहीद परिवारों की मदद के साथ ऐसे बच्चे भी शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे जो आर्थिक अभाव में पढ़ाई छोड़ देते हैं. वहीं टॉपर को स्कॉलरशिप देने की घोषणा से सभी छात्रों में अधिक अंक पाने की प्रतिस्पर्धा से शिक्षा के स्तर में भी सुधार आएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details