सरगुजा:देश में सरकारी स्कूलों की हालत बेहतर नहीं है. हालांकि कुछ स्कूल इतिहास रचने की तैयारी में है. बता दें कि किसी भी स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती. ऐसे में गरीब बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सही गाइडेंस और कोचिंग न मिलने की वजह से पिछड़ जाते थे. लेकिन इन दिनों सरगुजा में सरकारी स्कूल के बच्चों को JEE और NEET की निशुल्क कोचिंग दी जा रही (Free education being given for competitive examination in Surguja ) है. इतना ही नहीं इन बच्चों के हॉस्टल और मेस की भी व्यवस्था नि:शुल्क की गई है.
जिला पंचायत की अनोखी पहल: यह अनोखा काम जिला पंचायत सरगुजा के प्रयास से संभव हुआ है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने इसमें रुची ली. शिक्षा विभाग और आदिवासी विभाग के सहयोग से JEE और NEET की निःशुल्क कोचिंग शुरू कराई गई. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो प्राइवेट कोचिंग ले सकें. ना ही गांव और घर में पढ़ने का माहौल होता है.
हॉस्टल और मेस भी निःशुल्क:आदिवासी विभाग ने अम्बिकापुर में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की है. हॉस्टल में रहने के कारण बच्चों को घर के अतिरिक्त कार्य न करने पड़े और यहां हर समय सिर्फ पढ़ने का ही माहौल मिलता रहे. इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यहां रहने वाले बच्चों के खाना और नास्ता का भी प्रबंध किया गया है. हॉस्टल के मेस में ही छात्र-छात्राओं को खाना दिया जाता है.
मल्टीपर्पज स्कूल में लग रही क्लास:मल्टीपर्पज स्कूल अम्बिकापुर में इन छात्र-छात्राओं के कोचिंग की क्लास लगायी जाती है. 8 सरकारी शिक्षक यहां लगातार सेवाएं दे रहे हैं. जिला पंचायत ने बेहतर कोचिंग के लिये 4 शिक्षक बाहर से अरेंज किये हैं. पहले वर्ष यहां 108 बच्चे कोचिंग ले रहे हैं और शिक्षा विभाग इसे और वृहद रूप देकर अगले वर्ष से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सुविधा देना चाहता है.