अंबिकापुर: जिले के एक गांव में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है और उनके अकांउट में रखे रुपए को साफ किया जा रहा है.
सीतापुर: अगर आपके पास भी आता है बैंक से कॉल तो हो जाए सावधान - police
अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है और उनके एकाउंट से पैसे साफ किए जा रहे है.
धोखाधड़ी का मामला
मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव का है, जहां अजय गुप्ता को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया और उनसे अकाउंट बन्द होने की बात कही गई. इसके बाद प्रार्थी से ओटीपी मांगा गया. अजय गुप्ता ने जैसे ही अपना ओटीपी आरोपी को बताया वैसे ही उसके अकाउंट से 9 हजार 999 रुपये खाली हो गए.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी प्रार्थी ने दी है. पुलिस ने कहा कि मामला साइबर से संबंधित है, इसलिए इस मामले को साइबर अंबिकापुर को सौंप दिया गया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST