सरगुजा : टेंट पंडाल लगाकर पीएम मुद्रा लोन बांटने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाली कंपनी मेसर्स सुधीर कुमार एंड कंपनी सिडबी से अधिकृत नहीं है. इस बात की पुष्टि खुद जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने की हैृ. कलेक्टर ने कंपनी का एचएचए खाता सील कराने के साथ ही उसे जिले में किसी भी प्रकार का कार्य करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. कम्पनी के कार्यों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
शिविर लगाकर लोन बांटने का हो रहा था काम:मेसर्स सुधीर कुमार एंड कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा शहर के बीच चिटफंड कंपनी की तर्ज पर शिविर लगाकर भोली भाली जनता को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. कंपनी द्वारा बिना अनुमति के गांधी स्टेडियम के समीप ऑनलाइन ऋण आवेदन शिविर लगाया गया था और शिविर में व्यवसाय हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन एवं स्टार्टअप योजना के तहत लोन बांटा जा रहा था.
ये भी पढ़ें:सरगुजा में बिना कर्ज लिए कर्जदार बने किसान, जानिए पूरा मामला
छापेमार कार्रवाई के बाद भागी कंपनी:मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने जब कंपनी के शिविर में छापा मारा तो कंपनी के लोग फरार हो गए थे. प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दौरान 22 दिसंबर 2021 को शिविर बंद कराने के साथ ही टेंट पंडाल को उखड़वा दिया गया था. इसके साथ ही बाद में कंपनी के डायरेक्टर को नोटिस जारी किया गया था. डायरेक्टर ने सिजबी से अधिकृत होने का दावा किया था जिसके बाद मामले में कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा लघु उद्योग विकास बैंक को पत्र लिखकर जानकरी मांगी गई थी. लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी रायपुर द्वारा जानकारी दी गई है कि मे. सुधीर कुमार एंड कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा सरगुजा जिले में सिडबी द्वारा अधिकृत संस्था नहीं है.