सरगुजा :बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से लोन सेंक्शन करने के आरोप में स्टेट बैंक के उप प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.
SBI का उप प्रबंधक गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि, 'आरोपी उप प्रबंधक राजपुर के स्टेट बैंक में उस समय फील्ड ऑफिसर के पद पर पदस्थ था. आरोपी ने मुख्य आरोपी शैलेष गुप्ता के साथ मिलकर उसके मृत पिता के नाम पर 4 लोन सेंक्शन कर दिए थे, जो करीब 10 लाख रुपए के थे'.
पुलिस ने कहा कि, 'आरोपी कृष्णा गुप्ता ने अपने मृत पिता का आधार कार्ड और परिचय पत्र के साथ ही सारे फर्जी आईडी तैयार किए थे और बैंक के फील्ड ऑफिसर अमर गुलशन कुजूर ने उसकी मदद की थी. इसके साथ ही सारे दस्तावेजों की अनदेखी कर लोन सेंक्शन कर दिया गया था'.
मुख्य आरोपी शैलेष गुप्ता को पुलिस ने 14 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और सह आरोपी बैंक के उप प्रबंधक अमर गुलशन कुजूर के खिलाफ सबूत जमा कर रही थी. मामले में सारे साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने बुधवार को बैंक के उप प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.