छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 4 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, किए गए डिस्चार्ज - Corona cases in Surguja

अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कुल 8 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 4 मरीजों की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल अस्पताल में 60 मरीजों का इलाज चल रहा है.

four corona patients recover
4 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 4, 2020, 4:22 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर है. बुधवार को एक साथ 4 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इन सभी की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने इन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया है. चारों मरीज सरगुजा और कोरिया के हैं. फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये जिले के साथ ही प्रबंधन के लिए भी एक राहत भरी खबर है. इस तरह मरीजों के ठीक होने की खबर से डॉक्टरों और मरीजों का हौसला भी बढ़ रहा है.

अस्पताल से सबसे पहले कोरिया का एक मरीज डिस्चार्ज होकर घर गया था. इसके बाद सूरजपुर का एक मरीज डिस्चार्ज हुआ. इसके बाद बिशुनपुर निवासी छात्र और मोमिनपुरा निवासी 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई, इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया था. फिलहाल जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें दो कोरिया जिले के हैं, जबकि दो सरगुजा जिले के हैं. इन सभी मरीजों की 24 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

जिला कुल मरीजों की संख्या डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भर्ती मरीजों की संख्या
सरगुजा 8 4 4
सूरजपुर 2 1 1
बलरामपुर 15 0 15
कोरिया 28 3 25
जशपुर 15 0 15

अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में लाए गए संभागभर के मरीजों की संख्या 68 है. सरगुजा जिले में कुल 9 मामले सामने आए थे, लेकिन एक महिला के गर्भवती होने पर उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया है. सूरजपुर के 2 मरीज, बलरामपुर जिले के 15, कोरिया के 28 मरीज और जशपुर जिले के 15 मरीजों को भर्ती कराया गया है. फिलहाल अस्पताल में कुल 60 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details