सूरजपुर: पुलिस ने 5 लाख के गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सुबह 4 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से कुछ लोग सिल्वर कलर की कार में गांजा लेकर रामानुज नगर क्षेत्र की ओर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 46 बैग गांजा सहित कार को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.