सरगुजा: वन अधिकार पत्र के तहत प्रबंधन का अधिकार मांगने वनवासी अब एकजुट होकर नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करने की सोच रहे हैं. सामाजिक संस्था चौपाल संगठन ने बुधवार को सरगुजा प्रेस क्सब में प्रेसवार्ता कर अपनी बाते रखी.
'चौपाल' ने खोला भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- वन अधिकार ही नहीं, प्रबंधन का अधिकार भी मिले - सरगुजा प्रेस क्सब
सामाजिक संस्था चौपाल संगठन ने बुधवार को सरगुजा प्रेस क्सब में प्रेसवार्ता कर अपनी बातें रखी.
संगठन का कहना है कि "सामुदयिक वन अधिकार पत्र के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. वन अधिकार ही नहीं प्रबंधन का अधिकार भी वनवासियों को मिलना चाहिए. यह वर्षों से वनों की सुरक्षा करने वाले लोगों का अधिकार है. उस जमीन पर सरकार तो सिर्फ मान्यता दे सकती है."
वनवासियों को मिलने वाले वन अधिकार पत्र के दावों और वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन के लोग नई सरकार से काफी मायूस हैं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उम्मीद जगी थी पर अब वो खत्म हो चुकी है. लिहाजा संगठन को बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है. गांव-गांव से लोगों को जोड़ने और फिर एक साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में वनवासी नजर आ रहे हैं.