सरगुजा: मैनपाट क्षेत्र के कंडराजा गांव में हाथियों के दल ने दस्तक दी है. दर्जनभर से अधिक हाथियों का दल पहुंचने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वन अमले के साथ ग्रामीण भी हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. हाथियों के डर से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. इससे पहले भी हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में पहुंच चुका है.
मैनपाट के रिहायशी इलाकों में पहुंचा हाथियों का दल, खदेड़ने में जुटा वन विभाग
मैनपाट के आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के दल के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग अब इन इलाकों से हाथियों को खदेड़ने की कोशिशों में जुट गया है.
हाथियों का कहर
सरगुजा के कई गांवों में इससे पहले भी हाथियों ने फसलों को तबाह किया था और घरों को तोड़ दिया था. अब एक बार फिर हाथियों का दल गांवों में पहुंच गया है. जिससे लोगों को जान-माल के नुकसान का डर सताने लगा है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST