छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महामाया मंदिर से जाएगा जरुरतमंदों को खाना, सिंहदेव परिवार की पहल - सरगुजा में जरूरतमंदों के लिए भोजन

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन का संकट ना आए इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके परिवार ने अंबिकापुर महामाया मंदिर से निशुल्क भोजन घर तक पहुंचाने की शुरुआत की है.

sarguja ts singhdeo corona news
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 27, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन का संकट ना आए इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके परिवार ने अंबिकापुर महामाया मंदिर से निशुल्क भोजन घर तक पहुंचाने की शुरुआत की है.

सिंहदेव परिवार ने शुरु की नेक पहल

इस कार्य के लिए बाकायदा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, जो महामाया मंदिर में बन रहे भोजन को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसके लिये मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें फोन कर भोजन प्राप्त किया जा सकता है.

दरअसल अंबिकापुर महामाया मंदिर सरगुजा में सिंहदेव राजपरिवार की कुल देवी हैं. सिंहदेव परिवार के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने इस कार्य की जानकारी दी है और जारी मोबाइल नंबर उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर भी शेयर किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details