सरगुजा :जिले के सरगवां स्थित धान खरीदी केंद्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अचानक पहुंचकर धान की गुणवत्ता, सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे बारदानों को तौलकर जांच की.
उन्होंने बारिश और नमी के कारण उनके वजन में आए फर्क और तौल मशीनों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने की जांच की.