छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किन्नर, मंत्री अमरजीत भगत ने दिलाई मदद - सरगुजा में किन्नरों को दी आर्थिक राशि

कोरोना वायरस के इस दौर में हर वर्ग परेशान है. इस समय सभी की रोजी-रोटी पर ग्रहण लग गया है. इसी कड़ी में किन्नर समाज भी प्रभावित हुआ है, जिसके बाद खाद्य एवं सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने 17 किन्नरों को आर्थिक सहायता प्रदान की है.

food-minister-amarjeet-bhagat-provided-financial-help-to-transgender-in-sarguja
मंत्री अमरजीत भगत ने किन्नर को दी आर्थिक सहायता

By

Published : Sep 30, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:कोविड-19 के कहर से हर वर्ग परेशान है. संकट की इस घड़ी में सभी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया, वहीं अनलॉक होने के बाद भी कईयों की रोजी-रोटी के साधन बंद हैं. इनसे प्रभावित होने वाला एक वर्ग किन्नरों का भी है.

किन्नरों की आमदनी ही लोगों में घरों में होने वाले शुभ कार्यों में बधाई गाने से होती थी, लेकिन कोरोना महामारी ने सारे आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया है और इस ग्रहण का बुरा असर किन्नरों के जीवन पर भी पड़ा है.

मंत्री अमरजीत भगत ने किन्नरों को दी आर्थिक सहायता

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लेंगे सभी जिलाध्यक्षों की बैठक, गुरुवार को विधायकों की मीटिंग


17 किन्नरों को दी गई आर्थिक सहायता राशि

कोरोना संकट के दौरान खाद्य एवं सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत का अंबिकापुर दौरा नहीं हो पा रहा था, ऐसे में उनकी माता जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किन्नरों की मदद की. अपने निवास में किन्नर समूह को मंत्री अमरजीत भगत की माता जी के हाथों आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई. संकट की घड़ी में सहायता राशि मिलने से किन्नर समूह में भी उत्साह देखा गया. बता दें कि शहर की करीब 17 किन्नरों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है.

किन्नर समाज ने मंत्री को कहा धन्यवाद

इस अवसर पर किन्नरों के समूह ने सरकार से दी गई आर्थिक सहायता की सराहना की. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने मंत्री अमरजीत भगत के सामने आर्थिक सहायता की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें 5-5 हजार की सहायता राशि दी गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details