सरगुजा:छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को अंबिकापुर के गंगापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से भोजन, स्वास्थ्य जांच और साफ-सफाई की जानकारी ली. साथ ही उनका हाल-चाल भी पूछा. इस पर मजदूरों ने बताया कि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में उनके लिए खाने और नाश्ते का उत्तम व्यवस्था है. जो समय पर उन्हें मिल रहा है. स्वास्थ्य जांच भी रोज होता है. उन्होंने कहा कि वे टेंशन फ्री होकर क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा कर रहे हैं.
खाद्य मंत्री ने गंगापुर स्थित नवीन प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, पिछड़ा वर्ग नवीन कन्या प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास और नई दिशा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री ने मजदूरों से कहा कि तेज गर्मी पड़ रही है कूलर की जरूरत हो तो बताए. इस पर प्री-मैट्रिक छात्रावास के मजदूरों ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर होने की वजह से कमरे में गर्मी कम पड़ती है. कमरों के लिए पंखे ही काफी है.