छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट में की घुड़सवारी, बैंबू सेटम का किया लोकार्पण - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट के कमलेश्वरपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया और जलजली में घुड़सवारी का लुत्फ भी उठाया. मंत्री अमरजीत भगत के मुताबिक मैनपाट को नेशनल टूरिज्म सर्किट से जोड़ने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

food-minister-amarjeet-bhagat-inaugurates-several-development-works-in-mainpat
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट में की घुड़सवारी

By

Published : Nov 27, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय दौरे पर मैनपाट के कमलेश्वरपुर पहुंचे. उन्होंने जलजली भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ घुड़सवारी का लुत्फ उठाया. अमरजीत भगत ने वन धन योजना के तहत लघु वनोपज गोदाम, जलजली में डे-शेल्टर, इको कुकिंग सेंटर, चेनलिंक फेंसिंग, टेंट प्लेटफार्म, बैठक व्यवस्था और बैम्बू सेटम का लोकार्पण किया.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट में की घुड़सवारी

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जलजली में एक आयताकार चबूतरा निर्माण, मैनपाट के सभी पिकनिक स्पॉट, जलजली, टाइगर पॉइंट, फिश पॉइंट, परपटिया में हैंडपंप, ओवरहेड टैंक, शेड, हाई मास्क लाइट लगाने के जनपद सीईओ को निर्देश दिए. जलजली पर्यटक स्थल में कार्य करने वाले लगभग 32 व्यक्ति हैं. यहां निजी स्टॉल और घुड़सवारी शामिल हैं.

अमरजीत भगत मैनपाट के कमलेश्वरपुर पहुंचे

पढ़ें:जशपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया

मैनपाट को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की कवायद

मंत्री भगत ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी कोशिश होनी चाहिए कि मैनपाट हरा-भरा रहे. जंगल बचा रहे, ताकि पर्यटक यहां की हरियाली से आकर्षित होकर घूमने आएं. मैनपाट को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने की कवायद शुरू हो गई है. नेशनल टूरिज्म सर्किट में शामिल करने के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है. शीघ्र ही मैनपाट नेशनल टूरिज्म सर्किट से जुड़ जाएगा.

अमरजीत भगत ने कमलेश्वरपुर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया

पढ़ें: टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का समापन, मंत्री अमरजीत भगत ने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की कवायद

उन्होंने कहा कि नेशनल टूरिस्म सर्किट के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म सर्किट से जोड़ने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यहां बुद्धिज्म सर्किट बने तो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक श्रीलंका, भूटान, जापान आदि देशों से यहां आएं और यहां के सुंदरता और संस्कृति को देखकर आकर्षित हों. उन्होंने कहा कि मैनपाट में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर हवाई पट्टी का भी निर्माण कराया जाएगा. यहां हवाई पट्टी बनने से पर्यटक जहाज से सीधे मैनपाट में लैंड करेंगे. यहां से सीधे गंतव्य के लिए रवाना हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि सीतापुर के सभी सड़कों को डामरीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. इससे सभी सड़क सुगम हो जाएंगे.

अमरजीत भगत ने कमलेश्वरपुर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया
मंत्री ने जलजली में की घुड़सवारीमंत्री अमरजीत भगत ने जलजली भ्रमण के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ घुड़सवारी का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि जलजली की प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही यहां घुड़सवारी का आनंद अलग एहसास देता है. इससे पर्यटकों का मनोरंजन तो होता ही है. साथ ही रोजगार का साधन भी बन गया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details