सरगुजा: छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को सबहार के राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राशन दुकानों के पंजीयन और नाप-तौल के मशीनों के साथ राशन दुकानों में दिए जा रहे चावल और चना की जांच की. जांच के बाद अमरजीत भगत ने लापरवाही करने वालों पर नाराजगी जाहिर की है और नियमानुसार दुकान संचालन नहीं करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
राशन दुकानो के निरीक्षण पर जाते खाद्य मंत्री पढ़ें:टीएस सिंहदेव ने JEE और NEET की परीक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र बता दें, शहर के कई राशन दुकानों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे चावल में गड़बड़ी की जा रही थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को शहर के कई पीडीएस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया.
खाद्य मंत्री ने पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया
खाद्य मंत्री ने जिन दुकानों का निरीक्षण किया उसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 के दुकान क्रमांक 8, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के दुकान क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 21 के दुकान क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 31 दुकान क्रमांक 2, वार्ड क्रमांक 23 दुकान क्रमांक 40 और बरेजपारा स्थित दुकान क्रमांक 23 शामिल हैं.
खाद्य मंत्री ने हितग्राहियों से की पूछताछ
अमरजीत भगत ने सभी पीडीएस दुकान संचालकों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं खाद्य मंत्री ने राशन दुकान के संचालक और समूह की महिलाओं से हितग्राहियों को दिए जा रहे राशन के बारे में जानकारी ली और खुद हितग्राहियों से भी पूछताछ की है.
आवंटित चावल की गुणवत्ता का परीक्षण किया
भगत ने राशन दुकानों में बांटे जा रहे खाद्यान्नों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. इस दौरान चावल की गुणवत्ता मानक नहीं होने पर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को पीडीएस दुकानों में आवंटित चावल की गुणवत्ता का परीक्षण करने और दुकानों में आपूर्ति करने के निर्देश दिए. वहीं अमरजीत भगत ने दुकानों से खाद्यान्नों का नमूना संग्रहित कर विभाग को जांच के निर्देश दिए.
मशीनों के वजन की जांच के दिए निर्देश
वहीं अमरजीत भगत ने निरीक्षण के दौरान राशन दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच की. इस दौरान जब बाट को इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर रखकर वजन किया तो खाद्य मंत्री को दोनों में अंतर दिखा, जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही इस संबंध में नाप तौल विभाग के अधिकारियों से जब पूछताछ की कि इन चीजों की जांच वे करते हैं या नहीं. वहीं मंत्री अमरजीत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकान संचालक से कहा कि हितग्राहियों को सही वजन के अनुसार राशन वितरित करें. नापतौल विभाग के अधिकारी समय-समय पर राशन दुकानों के मशीनों का वजन और जांच अवश्य करें. साथ ही मंत्री भगत ने कहा कि अगर अधिकारी दो से तीन दिन में नियमित निरीक्षण करते तो ये नौबत ही नहीं आती.