सरगुजा: अम्बिकापुर नगर निगम ने शहर को साफ सुधरा बनाने के लिए एक ऐसा अनूठा प्रयास किया है. इसकी जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है. इस प्रयास से शहर तो साफ होगा ही साथ ही भूखों को भोजन भी मिलेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी योजना है, जिससे सफाई भी होगी और भूखों को भरपेट खाना भी मिलेगा, तो हम बता दें कि ये सार्थक प्रयास पन्नी से जुड़ा हुआ है. आप पन्नी इकट्ठा कर कैफे को देंगे, बदले में कैफे आपको खाना उपलब्ध कराएगा.
दरअसल, अम्बिकापुर नगर निगम गार्बेज कैफे योजना शुरू करने जा रही है. इस कैफे में आपको खाना और नास्ता खिलाया जाएगा. बदले में आपको पैसे भी नहीं देने होंगे बस कैफे को पन्नी इकट्ठा कर देनी होगी.
पन्नी के बदले रोजाना खाना और नाश्ता
आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई पन्नी के बदले रोजाना खाना और नास्ता क्यों खिलाएगा, तो बता दें कि नगर निगम की नई योजना के तहत खाने के बदले आपको श्रमदान करना होगा. इसकी शर्त यह है कि सड़क में फेंकी पॉलीथिन लाना होगा. एक किलो पॉलीथिन लाने पर पेटभर खाना और आधा किलो पॉलीथिन लाने पर पेटभर नाश्ता मिलेगा.
स्वाभिमान का भी खास ख्याल
इस कैफे को शहर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सेंटर में ही संचालित किया जाएगा. नगर निगम ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है और जल्द ही इसे शुरू भी करने जा रहा है. इस योजना में स्वच्छता और सेवा के साथ स्वाभिमान का भी खास ख्याल रखा गया है. जहां पॉलीथिन के कलेक्शन से शहर और भी ज्यादा साफ होगा. वहीं गरीब लोगों का पेट भी भर सकेगा. इस काम में उनका स्वाभिमान भी जिंदा रहेगा, वो मुफ्त की रोटी नही तोड़ेंगे बल्कि अपने श्रम से लाये हुए पॉलीथिन के एवज में भोजन या नास्ता प्राप्त कर सकेंगे.