छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: छत्तीसगढ़ के 'शिमला' में छाया कोहरा, शबाब पर टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल - सुंदर वादियों का आनन्द

सरगुजा के मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. इन दिनों मैनपाट शिमला से भी खूबसूरत नजर आ रहा है. मूसलाधार बारिश के कारण टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल की खूबसूरती निहारने के लिए प्रकृति प्रेमी पहुंच रहे हैं.

Increased beauty of Shimla of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के शिमला की बढ़ी खूबसूरती

By

Published : Sep 23, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बीते 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से मैनपाट के पूरे इलाके में कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा मैनपाट का नाजारा देखने लायक है. टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल पूरे शबाब पर नजर आ रहा है. बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को चार चांद लगा दिया है.

छत्तीसगढ़ के 'शिमला' में छाया कोहरा

बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को लगाए चार चांद, जन्नत जैसा है नजारा

मैनपाट में जोरदार बारिश के बाद यहां का नजारा और भी खूबरसूरत दिखाई दे रहा है. प्रकृति की सुन्दर वादियों के बीच बसा मैनपाट कोहरे की चपेट में आ गया है. वहीं कोहरे की चपेट में आने के बाद मैनपाट इलाके में ठंड बढ़ गई है. यहां कोहरे और धुंध के कारण मैनपाट का पूरा इलाका बेहद खुशनुमा हो गया है. मैनपाट ऐसा लग रहा है कि मानों आसमान से बादल नीचे उतर आए हों.

बारिश ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ के शिमला की खूबसूरती, जन्नत से कम नहीं मैनपाट का नजारा

मैनपाट की सुंदर वादियों का आनन्द ले रहे प्रकृति प्रेमी

बता दें कि सरगुजा समेत मैनपाट में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में मैनपाट का टाइगर पॉइंट वाटरफॉल अपने शबाब पर आ गया है. तेज बारिश के कारण फुहारों के साथ काफी ऊंचाई से झरने का पानी नीचे गिर रहा है, जिसका नजारा देखने के लिए स्थानीय प्रकृति प्रेमी पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां का नजारा अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं और मैनपाट के सुंदर वादियों का आनन्द ले रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details