सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बीते 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से मैनपाट के पूरे इलाके में कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा मैनपाट का नाजारा देखने लायक है. टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल पूरे शबाब पर नजर आ रहा है. बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को चार चांद लगा दिया है.
बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को लगाए चार चांद, जन्नत जैसा है नजारा
मैनपाट में जोरदार बारिश के बाद यहां का नजारा और भी खूबरसूरत दिखाई दे रहा है. प्रकृति की सुन्दर वादियों के बीच बसा मैनपाट कोहरे की चपेट में आ गया है. वहीं कोहरे की चपेट में आने के बाद मैनपाट इलाके में ठंड बढ़ गई है. यहां कोहरे और धुंध के कारण मैनपाट का पूरा इलाका बेहद खुशनुमा हो गया है. मैनपाट ऐसा लग रहा है कि मानों आसमान से बादल नीचे उतर आए हों.