सरगुजा: बर्ड फ्लू के खतरनाक वायरस की पुष्टि के बाद सरगुजा पहुंची केंद्रीय टीम ने सकालो के रिहायशी क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. बर्ड फ्लू को लेकर जारी अलर्ट के बीच अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पांच बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. मंगलवार को केंद्रीय टीम ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की है.
संक्रमण की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम सरगुजा के सकालो स्थित शासकीय पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया था. एवियन एन्फ्लूएंजा एच-5 एन-1 वायरस की पुष्टि होने के बाद सकालो में पाले गए 22 हजार से अधिक मुर्गे, मुर्गियों और चूजों को नष्ट करने के साथ ही हजारों अण्डों को भी नष्ट किया गया. फिलहाल सैनिटाइजेशन के बाद पोल्ट्रीफार्म को तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही पोल्ट्री फॉर्म के एक किलोमीटर के दायरे में ग्रामीणों के घर में पाली गई मुर्गियों को भी नष्ट कर दिया गया. सभी चिकन मार्केट को बंद करा दिया गया है. चिकन अंडों के साथ कुक्कुट उत्पादों के आयात निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
15 मुर्गियों की मौत, पशु विभाग ने लिया सैंपल
केंद्रीय टीम पहुंची सरगुज़ा
बर्ड फ्लू के संक्रमण की आशंका को देखते हुए पोल्ट्री फॉर्म के 15 कर्मचारियों के एच-5 एन-1 सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट अबतक नहीं आ सकी है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सोमवार को तीन सदस्य की केंद्रीय टीम शहर में पहुंची थी. टीम में शामिल माइक्रो बायोलॉजी विभाग से डॉक्टर अरविन्द कुमार, जगदलपर से डिप्टी डायरेक्टर संदीप जोगदंड, वेटनरी से डॉ. इंद्रा पटेल ने कलेक्टर के साथ बैठक करने के साथ ही सकालो पोल्ट्री फॉर्म का निरीक्षण किया था. दस्तावजों की जांच करने के साथ ही बर्ड फ्लू को लेकर जारी एसओपी के पालन का जायजा लिया था.
अलर्ट: कहीं इंसानों में तो नहीं फैल रहा बर्ड फ्लू, जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम
आइसोलेशन वार्ड के लिए निर्देश
मंगलवार को टीम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. टीम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ लखन सिंह से मुलाकात करने के साथ स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बर्ड फ्लू के लिए पांच बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. बता दें की केंद्रीय टीम यहां बर्ड फ्लू वायरस का पक्षियों से इंसानों में संक्रमण की जांच करने पहुंची थी. टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी.