सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम के निर्वाचन के बाद अब तक एक भी सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं की गई थी, लेकिन कोरोना काल के बीच सरकार के नियमों का पालन करते हुए सामान्य सभा की पहली बैठक आयोजित की गई. लंबे समय के बाद जनहित के मुद्दों के समाधान के लिए बुधवार को नगर निगम के समान्य सभा की पहली बैठक आयोजित की गई. इस पहली सामान्य सभा मे ज्यादातर मामलों में पक्ष और विपक्ष की सहमति बन गई. इसे सर्व सम्मति से प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया, लेकिन 3 मुद्दों पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
सामान्य सभा में विपक्ष ने सामुदायिक भवनों का पैसा ठेकेदार पर बकाया होने के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स आधा करने की घोषणा. साथ ही एजेंडे के आलवा अतिरिक्त विषय पर सहमति बनाने को विपक्ष ने नियम के खिलाफ करार दिया है.
राजमोहनी देवी भवन में निगम की पहली बैठक
स्थानीय राजमोहनी देवी भवन में बुधवार को नगर निगम की पहली बैठक आयोजित की गई. सामान्य सभा की बैठक के पहले डेढ़ घंटे में पार्षदों के लगाए गए प्रश्नों पर चर्चा की गई. प्रश्नकाल थोड़ा हंगामेदार रहा, शहर के अंदर स्थित सरगुजा सदन, राजमोहनी भवन सहित अन्य भवनों को किराए पर दिए जाने को लेकर हंगामा किया. महापौर अजय तिर्की ने हंगामा करने वाले पार्षद को जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2011 में पूर्व के कार्यकाल में सामुदायिक भवन ठेका में दिया गया था.
ठेकेदार ने निगम के आयोजित सभी कार्यों को किया
ठेकेदार ने निगम के आयोजित सभी कार्यों को पूरा किया है, जिसमें ठेकेदार नेनिगम के सामने 85 लाख का बिल प्रस्तुत किया है. निगम ठेकेदार को उसका भुगतान करेगा. उसमें ठेकेदार के बिल के भुगतान समायोजन करने के बाद शेष राशि का भुगतान करा लिया जाएगा, लेकिन इस मामले में विपक्ष बार-बार ठेकेदार के प्रस्तुत बिलों की जांच समिति से जांच कराने की पर जोर दिया जा रहा था.