छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में कोरोना से पहली मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 15 - भारत में कोरोना के आंकड़े

गुरुवार को कोरोना की वजह से सरगुजा में पहली मौत हुई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है

corona
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 9, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को सरगुजा में कोरोना से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.

भारत में कोरोना के आंकड़े

नगर निगम के राजस्व अमले में पदस्थ कर्मचारी के पिता मंगलवार की रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर AIIMS रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी मौत हो गई है.

सरगुजा में कोरोना से पहली मौत

सरगुजा में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है. छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात कोरोना के 100 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द दौड़ेगी मोबाइल लेबोरेटरी वैन, आधे घंटे में जांच रिपोर्ट मिलने का दावा

रायपुर में 20 नए कोरोना मरीज की पुष्टि

प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंत्री का पीएसओ कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से लौटा था. रायपुर में मिले 20 कोरोना मरीजों में मंत्री के पीएसओ भी शामिल हैं.

भारत में कोरोना के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख 67 हजार 296पहुंच गई है. इनमें से 2 लाख 69 हजार 789 केस एक्टिव हैं. जबकि 4 लाख 76 हजार 378 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 19 हजार 547 लोग शामिल हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट थोड़ा सुधार के साथ अब 62.09 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.75 प्रतिशत है.

पढ़ें: रायपुर: वनमंत्री मो. अकबर का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव, अमित जोगी हुए क्वॉरेंटाइन

ये राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित

गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,23,724) सबसे उपर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,22,350), दिल्ली (1,04,864) गुजरात (38,333) और उत्तर प्रदेश (31,156) हैं.

भारत में कोरोना से मौत के केस

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,448 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,213), गुजरात (1,993), तमिलनाडु (1,700) और उत्तर प्रदेश (845) हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details