सरगुजा: शुक्रवार की रात अंबिकापुर शहर के बीच अग्रसेन चौक से खरसिया जाने वाले रास्ते में मौजूद एक लकड़ी मिल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन से मदद मांगी, लेकिन शहर में ही फायर बिग्रेड पहुंचने में करीब 35 मिनट लग गए.
आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों का पानी खत्म हो गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. 5 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका. जेसीबी की सहायता से लकड़ी मील की दीवार को तोड़ कर जलती हुई लकड़ियों को बाहर निकाला गया.