छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Nov 23, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ETV Bharat / state

लकड़ी मिल में भीषण आग : 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अंबिकापुर शहर में एक लकड़ी मिल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 5 घंटे की जद्दोजहद के बाद इस पर काबू पाया गया.

लकड़ी मील में भीषण आग

सरगुजा: शुक्रवार की रात अंबिकापुर शहर के बीच अग्रसेन चौक से खरसिया जाने वाले रास्ते में मौजूद एक लकड़ी मिल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन से मदद मांगी, लेकिन शहर में ही फायर बिग्रेड पहुंचने में करीब 35 मिनट लग गए.

आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों का पानी खत्म हो गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. 5 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका. जेसीबी की सहायता से लकड़ी मील की दीवार को तोड़ कर जलती हुई लकड़ियों को बाहर निकाला गया.

5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

पढ़ें :सरगुजा : लकड़ी मिल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

मील में था लकड़ियों का बड़ा स्टॉक

बता दें कि लकड़ी मील में लकड़ियों का बड़ा स्टॉक रखा था, जिससे आग की लपटें उठने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की जद्दोजहद में लग गए थे. आग की लपटें बगल के घर में भी पहुंच रही थी. लिहाजा उस घर का सामान भी खाली कराया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details