अंबिकापुर: जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी थाने क्षेत्र के लुण्ड्रा विकासखण्ड में पुआल से लदे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. भीषण आग को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया है.
अंबिकापुर: सरपंच के ट्रैक्टर में अचानक लगी आग, मुश्किल से बचा चालक - सरगुजा
लुण्ड्रा विकासखण्ड में पुआल से लदे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. भीषण आग को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
![अंबिकापुर: सरपंच के ट्रैक्टर में अचानक लगी आग, मुश्किल से बचा चालक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2937370-thumbnail-3x2-fire3.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
ट्रैक्टर की ट्राली में लगी आग
मामला रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत उच्चडीह का है जहां सरपंच छबील साय नागेश की ट्रैक्टर की ट्राली में अचानक आग लगा गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से जान-माल की हानि नहीं हुई है.
चालक की बची जान
आग की लपटे इतनी तेज थी की कोइ भी बड़ी घटना हो सकती थी पर लेकिन तत्परता से बुझाने से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं हादसे में दौरान ट्रैक्टर पर सवार चालक की जान बाल-बाल बची.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST