सरगुजा: सोमवार दोपहर शहर के बीच स्थित नेकी की दीवार में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस घटना में गरीबों के लिए दान किए गए कपड़े जलकर खाक हो गए. जबकि बगल में स्थित वाटर ATM के कक्ष को भी नुकसान हुआ है. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
शहर के बीच गांधी चौक के पास नेकी की दीवार है. इस नेकी की दिवार में शहर के लोग अनुपयोगी कपड़ों और सामग्रियों को लाकर रखते हैं. ताकि उनका उपयोग जरूरतमंद लोग कर सकें. बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे नेकी की दीवार में अचानक ही आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों में नेकी की दीवार में बने फर्नीचर, शेड और बाकी सामान के साथ कपड़े जलकर खाक हो गए. जबकि नेकी की दीवार से लगे वाटर एटीएम कक्ष को भी इस घटना से नुकसान हुआ है. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.