अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. आग सॉर्ट सर्किट के कारण जेडी कार्यालय के पुराने भवन में लगी. भवन में फिलहाल नर्सिंग कॉलेज के ट्रेनिंग सेंटर को संचालित किया जा रहा है. यहां रखे केमिकल में आग लगने से परिसर में जहरीला धुंआ फैल गया. गनीमत रही कि दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे एक बड़ी घटना टल गई.
एसी में हुए शार्ट सर्किट से लगी आग
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नेत्र विभाग के बगल में जेडी कार्यालय का पुराना भवन है. यहां शासकीय नर्सिंग कॉलेज के ट्रेनिंग सेंटर का संचालन हो रहा है. दोपहर बाद अचानक भवन के पहली मंजिल से काला धुंआ उठने लगा. भवन में आग लगने की जानकारी कर्मचारियों ने दमकल को दी. घटना की सूचना मिलते ही टीम ने दो दमकल वाहनों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग भवन में लगे एसी में हुए शार्ट सर्किट से लगी थी. कमरे इस कमरे में नर्सिंग स्टूडेंट की ट्रेनिंग के लिए केमिकल और अन्य सामान रखा हुआ था. आग लगने के कारण केमिकल, प्लाई के पलंग में लगी आग के कारण भवन से काला और जहरीला धुंआ निकल रहा था. बड़ी बात यह है कि इस भवन के 100 मीटर की दूरी पर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आइसोलेशन वार्ड संचालित है. ऐसे में जहरीला धुंआ परिसर में फैलने पर बड़ी घटना हो सकती थी. लेकिन दमकल ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया.