छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के खिलाफ एफआईआर पर विष्णु साय ने जताई नाराजगी - एफआईआर का विरोध,

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के खिलाफ चल रहे चिटफंड मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने नाराजगी जताई है. उनका रहना है कि नई सरकार भाजपा नेताओं के खिलाफ एसआईटी बनाकर प्रताड़ित कर रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय

By

Published : Jul 24, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के खिलाफ हुए चिटफंड मामले में एफआईआर का विरोध किया है. साय का कहना है कि सरकार एसआईटी बनाकर भाजपा के लोगों को परेशान कर रही है.

रामसेवक पैकरा के खिलाफ एफआईआर

बताया जा रहा है कि इससे पहले पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर सरगुजा के कई थानों में चिटफंड मामला में एफआईआर दर्ज हुए है. अब महासमुंद में पैकरा के खिलाफ चिटफंड का आरोप लगाया गया है. इस पर साय ने जांच कराने की मांग की है, जिससे सारा मामला सामने आ जाएगा.

पढ़े:EXCLUSIVE: चिटफंड घोटाले में पूर्व गृहमंत्री और IAS अधिकारियों समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

चिटफंड कंपनी के स्टार प्रचारक होने का आरोप
दोनों भाजपा नेताओं पर आरोप है कि वे इस चिटफंड कंपनी सनसाइन कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टार प्रचारक है. कंपनी के खिलाफ निवेशकों ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है. अब देखना यह है कि मामले की जांच में पैकरा आरोपी साबित होते हैं या नहीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details