सरगुजा: छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं के सड़कों पर घूमने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिए अंबिकापुर नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में अंबिकापुर नगर निगम ने पशुओं को खुला छोड़ने वाले दो पशु मालिकों पर FIR दर्ज की है.
राज्य सरकार ने मवेशियों के संरक्षण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गौठान का निर्माण कराया है, जहां पशुपालक अपने मवेशियों को छोड़ सकते हैं, बावजूद इसके पशुपालक अपने लापरवाही रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं. वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं. लिहाजा सरगुजा कलेक्टर ने अवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर FIR करने के निर्देश दिए हैं.
दो पशु मालिकों पर FIR दर्ज पढ़ें: सरगुजा: मवेशियों को खुला छोड़ना पड़ेगा महंगा, कलेक्टर ने दिए मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम एक्शन मोड में है और आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराना भी शुरू कर दिया है. नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने मंगलवार को सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं की धर-पकड़ कर उन्हें कांजी हाउस भेज दिया है. इसके साथ ही पशु मालिकों पर FIR दर्ज की गई है. बौरीपारा के रहने वाले अरविंद पांडेय और सत्यनारायण मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पढ़ें: मवेशी तस्करी और गोवंश रक्षा की आड़ में मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त
मवेशियों के संरक्षण को लकेर शासन लगातार काम कर रही है. इससे पहले आईजी रतन लाल डांगी ने सरगुजा संभाग में मवेशी तस्करी के साथ ही गोवंश रक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने मवेशियों के संरक्षण के लिए गौठान का निर्माण कराया, बावजूद इसके प्रदेश में लगातार मवेशियों की तस्करी की जा रही है. इसके साथ ही गौ रक्षा के नाम पर मारपीट और मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी देखने को मिली हैं.
छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करी के मामले
- सूरजपुर में बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्करों को धर दबोचा, 2 फरार.
- बेमेतरा में 40 मवेशियों के साथ 7 मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
- जशपुर में मवेशी तस्करों ने की पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश.
- कवर्धा में अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
- बेमेतरा में मवेशी तस्कर सक्रिय, पुलिस ने 2 ट्रक किए जब्त.
- बिंद्रानवागढ़ में अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार.
गौ रक्षा के नाम पर मारपीट की घटनाएं
- जशपुर में 16 सितंबर को मवेशी तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला.
- कोंडागांव में चार लोगों पर गोवंश की हत्या का आरोप.
- मवेशियों की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा.
- रायपुर में मवेशी तस्करों पर भड़के ग्रामीण, वाहन को किया आग के हवाले.