सरगुजा : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया के साथ-साथ 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
अभिषेक सिंह पर मामला दर्ज दरअसल, सरगुजा के रहने वाले ज्ञानदास ने चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया कंपनी में 200 लोगों के करीब 15 लाख रुपए निवेश करवाए थे. कंपनी ने सभी को रुपए दोगुने करने का लालच दिया था, लेकिन कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं किया और रुपए लेकर भाग गई.
कंपनी के फरार होने के बाद से ही ज्ञानदास पर निवेशकों ने रुपए लौटाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद ज्ञानदास ने कोर्ट में केस फाइल किया, जिसमें उन्होंने कंपनी के साथ-साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर कंपनी द्वारा संचालित एक स्कूल का विज्ञापन करने का आरोप लगाया था.
इसी मामले की सुनवाई करते हुए कुछ दिन पहले कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब कोर्ट ने अभिषेक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए और अभिषेक सिंह पर FIR दर्ज कर ली गई है.
ये हाई प्रोफाइल केस है. मामले में 3 आरोपी नामदार हैं, जिनमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, नरेश डाकलिया और मधुसूदन यादव शामिल हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है अब कार्रवाई कब होती है ये देखने वाली बात होगी.