सरगुजा:तबलीगी जमात में शामिल होकर निजामुद्दीन से वापस आए एक व्यक्ति पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने तबलिगी जमात से वापस आने की जानकारी छिपाई है.
तबलीगी जमात से वापस लौटे शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज - accused sent to isolation in medical college hospital
अब्दुल लतीफ ने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने की जानकारी छिपाई थी. जिसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आइसोलेशन में भेज दिया है.
तबलिगी जमात से लौटे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अब्दुल लतीफ नाम का युवक निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वहां से वापस आने के बाद उसने प्रशासन से यह जानकारी छिपाई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शरू कर दी है.
फिलहाल आरोपी को मेडिकल कालेज अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने दबिश देकर 12 लोगों को ट्रैक किया था. जिसमें से एक पर एफआईआर दर्ज की गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST