सरगुजा : छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. उनका मानना है कि, 'भविष्य में प्रदेश को सबसे अधिक आमदनी देने वाला विभाग संस्कृति विभाग होगा.'
Exclusive : रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बनेगी फिल्म सिटी : अमरजीत भगत - संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश के कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है.
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
छत्तीसगढ़ की फिल्म सिटी के प्रारूप के संबंध में उन्होंने कहा कि, हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी के जैसा बनाने का प्रयास रहेगा. रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनेगी.
अमरजीत ने यह भी कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के अधिकारी रामोजी फिल्म सिटी को देखने जाएंगे और जरूरत पड़ी, तो मंत्री खुद रामोजी फिल्म सिटी जाएंगे.'
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST