सरगुजा: खरीफ सीजन शुरू होने के बाद सरगुजा संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में डीएपी खाद व यूरिया की कमी ने किसानों को परेशानी में डाल दिया (fertilizer crisis in surguja ) है. रैक प्वाइंट से यूरिया, खाद निकलने के बाद भी समितियों में नहीं पहुंच पा रहा है. बड़ी बात यह है कि ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी भाड़ा अधिक लगने का हवाला देकर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक इनकी सप्लाई करने से कतरा रहे हैं. जिससे जिले में स्टॉक होने के बाद भी दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को यूरिया, डीएपी खाद व अन्य उर्वरक नहीं मिल पा रहा है. किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. वहीं, डीएपी की सप्लाई बेहद कम होने की वजह से डीएपी का विकल्प खोजने में भी प्रशासन जुट गई है.
सरगुजा में खाद की किल्लत से परेशान किसान: बारिश शुरू होने के साथ ही किसान खेती किसानी में व्यस्त हो गए है. खरीफ सीजन में धान की खेती के लिए किसान तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच डीएपी यूरिया व एनपीके खाद की किल्लत ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है. हालांकि केंद्र से ही राज्यों में निर्धारित मांग के विपरीत कम मात्रा में डीएपी यूरिया की सप्लाई की जा रही है, जिससे सभी जिलों में इसकी किल्लत बनी हुई है. लेकिन बलरामपुर जिले की बात की जाए तो यहां समस्या और भी बढ़ गई है.
रैक प्वाइंट से ट्रांसपोर्टिंग:दरअसल, रैक प्वाइंट से यूरिया, खाद व अन्य उर्वरक को समितियों तक पहुंचाने का कार्य ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी कर रही है. लेकिन बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर, बलरामपुर, कुसमी सहित अन्य विकासखडों के दूरस्थ समितियों में कंपनी द्वारा सप्लाई नहीं किया जा है. कंपनी ट्रांस्पोर्टिंग खर्च अधिक होने का हवाला दे रही है. लेकिन इससे समितियों में समस्या उत्पन्न हो गई है. रोजाना किसान अपनी खेती-बाड़ी का महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर समिति आ रहे हैं. समिति में डीएपी यूरिया नहीं पहुंचने से प्रतिदिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.