सरगुजाः जिले के बहेरापारा पंचमेढी में नाबालिग बच्चों ने अपने ही पिता को मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, शराबी पिता के आतंक से परेशान होकर नाबालिग बच्चों ने त्रस्त होकर पिता की पिटाई कर दी. रातभर पिटाई करने की वजह से पिता की मौत हो गई. पुलिस ने सभी बच्चों समेत मां को हिरासत में ले लिया, सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
अंबिकापुर में बच्चों की पिटाई से पिता की मौत दरअसल, पूरा मामला मणीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बहेरापारा पंचमेढी का है. बबन किस्पोट्टा शराब पीने का आदी था. हर रोज की तरह शनिवार की रात बबन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर के सामान तोड़ने लगा. पिता की हरकत देख दोनों बेटे और बहन ने उसे शांत कराने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में पिता ने चारों की बेदम पिटाई कर दी.
रस्सी से बांध कर की पिटाई
इसके बाद सभी बच्चों ने इस हरकत से परेशान होकर पिता को रस्सी से बांध कर कमरे की कुंडी से लटका कर डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी. पूरी रात बच्चों और पत्नी ने मिलकर बबन के साथ मारपीट की, जब वह अचेत हो गया तो उसे उतार कर खाट पर लिटा दिया. सुबह बच्चों ने धूप निकलने पर पिता को घर के सामने खाट पर सुला दिया. पिता के किसी तरह की हरकत नहीं करने पर बच्चों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चों ने अपना जुर्म कबूला
मणीपुर पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर नाबालिग भाई-बहन सहित मां के विरूद्ध अपराध दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने पिता को बांधकर मारपीट करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चारों भाई-बहनों को हिरासत ले लिया है.