सरगुजा: जिले के दरिमा थाने क्षेत्र के कुबेरपुर गांव में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. आरोपी रविकांत और उसके पिता ने गांव के हरिलाल को लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था.
सरगुजा: बाप-बेटे ने लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या - सरगुजा में युवक की हत्या
जिले के दरिमा थाने क्षेत्र के कुबेरपुर गांव में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक हरिलाल शनिवार की रात मोबाइल फोन पर बात कर रहा था तभी रविकांत और उसके पिता ने शराब के नशे में उसे गालियां दी. हरिलाल यह सोचकर शांत रहा की दोनों ने शराब पी हुई है तो सुबह बात करेगा. दूसरे दिन रविवार की सुबह जब हरिलाल ने रविकांत से पूछा की रात में वो उसे क्यों गालियां दे रहा था, तभी रविकांत और उसके पिता ने हरिलाल की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी और इतना पीटा की हरिलाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पिटाई से बुरी तरह जख्मी हरिलाल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित थाने को केस डायरी भेज दी है. वहीं मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करा लिया गया है.