छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात से फसलों को हुआ नुकसान, बढ़ी किसानों की चिंता - सरगुजा में जोरदार बारिश हुई

जिले में हुई बेमौसम बरसात से कई फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं. इससे किसानों की चिंता बढ़ती नजर आ रही है.

बेमौसम बरसात से फसलों को हुआ नुकसान

By

Published : Oct 12, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि बीते 15 दिनों में सरगुजा में जोरदार बारिश हुई है, जिसकी वजह से धान, मक्का, आलू और उड़द की फसलों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.

बेमौसम बरसात से फसलों को हुआ नुकसान

इन फसलों को हुआ नुकसान

किसान बताते हैं कि जिन किसानों ने धान की फसल लगाई थी, उनमें अभी बालियां फूट रही थी. लेकिन तेज बारिश की वजह से धान की ग्रोथ रुक गई. वहीं भारी बारिश की वजह से उड़द की फसल भी बिल्कुल भी नहीं लगाई जा सकी है. इसके साथ ही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में आलू की फसल लगाने वाले किसान खेती नहीं कर सके हैं. वहीं मैनपाट के पहाड़ी इलाकों में आलू की फसल लगाई गई थी. लेकिन बारिश के कारण अब उस आलू की खुदाई में भी दिक्कत हो रही है.

पढ़े: उदंती अभयारण्य में अवैध कटाई का मामला: रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड निलंबित

कृषि वैज्ञानिकों ने दी राहत

हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि जिन लोगों ने अभी धान की फसल लगाई है, उन्हें इस बारिश से कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं है उनके लिए यह बारिश फायदे का काम कर रही है. जबकि मैनपाट में आलू की फसलों की खुदाई ना कर पाने की वजह से आलू को नुकसान होने की बात कृषि विभाग के अफसर भी मान रहे हैं. लेकिन किसानों को इस बारिश की वजह से किसी बड़े नुकसान की आशंका से साफ इंकार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details