सरगुजा : जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि बीते 15 दिनों में सरगुजा में जोरदार बारिश हुई है, जिसकी वजह से धान, मक्का, आलू और उड़द की फसलों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.
इन फसलों को हुआ नुकसान
किसान बताते हैं कि जिन किसानों ने धान की फसल लगाई थी, उनमें अभी बालियां फूट रही थी. लेकिन तेज बारिश की वजह से धान की ग्रोथ रुक गई. वहीं भारी बारिश की वजह से उड़द की फसल भी बिल्कुल भी नहीं लगाई जा सकी है. इसके साथ ही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में आलू की फसल लगाने वाले किसान खेती नहीं कर सके हैं. वहीं मैनपाट के पहाड़ी इलाकों में आलू की फसल लगाई गई थी. लेकिन बारिश के कारण अब उस आलू की खुदाई में भी दिक्कत हो रही है.