सरगुजा: सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के लखनपुर शाखा में मंगलवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने फसल का समर्थन मूल्य न देने की बात कहते हुए बैंक के सामने जमकर नारेबाजी की और बैंक में ताला जड़ दिया.
सरगुजा: समर्थन मूल्य की राशि नहीं मिलने से परेशान किसानों ने किया हंगामा - केंद्रीय मर्यादित बैंक
सरगुजा में किसानों ने सरकार पर समर्थन मूल्य नहीं देने के आरोप लगाए हैं. किसानों ने कहा कि, 'हमें नहीं मिल रही है समर्थन मूल्य की राशि.
दरअसल, सरगुजा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद किसानों को अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. किसानों का कहना है कि, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर ली गई है, लेकिन किसानों के खाते में समर्थन मूल्य का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है. किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि, शादी का सीजन है और कई किसानों के घर में बेटे-बेटियों की शादी है, लेकिन अभी तक उनको पैसा नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें कर्ज लेने के साथ और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'सरकार ने नहीं दिया पैसा'
मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर का कहना है कि, जिले में कुल 13 अरब 52 करोड़ रुपये की धान खरीदी की गई है. जबकि सरकार ने जिले के लिए फिलहाल 26 करोड़ 41 लाख रुपये ही भेजे हैं. उन्होंने किसानों से संयम रखने की अपील की है.