छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर और सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा को दी गई विदाई - बिलासपुर के नए कलेक्टर

सरगुजा में कलेक्टर रहे डॉ. सारांश मित्तर और सहायक कलेक्टर रहे आकाश छिकारा को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों ने विदाई दी. बता दें कि सारांश मित्तर अब बिलासपुर के नए कलेक्टर होंगे. वहीं आकाश छिकारा को सूरजपुर जिले में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है.

farewell of collector saransh mittar
सरगुजा कलेक्टर को दी गई विदाई

By

Published : May 28, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :जिले के कलेक्टर रहे डॉ. सारांश मित्तर का तबादला बिलासपुर कलेक्टर के रूप में कर दिया गया है. इसके साथ ही सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा को सूरजपुर जिले में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों को विदाई दी.

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. मित्तर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपनी भूमिका की पहचान होनी चाहिए. जिस काम के लिए शासन ने दायित्व सौंपा है, उस काम के प्रति पूरी निष्ठा होनी चाहिए. अपने काम पर पूरा विश्वास होना चाहिए. अपने लक्ष्य को सामने रखकर उसे पाने के लिए कौन से साधन अपनाएं यह भी तय कर लें, तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है. उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले में 21 महीने का कार्यकाल रहा जो अब तक के कार्यकालों में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान रिंग रोड का निर्माण पूरा हुआ और भू-अर्जन से संबंधित प्रकरण का निराकरण भी हो गया है.

सरगुजा को मिला अलग मुकाम

कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि जिले में सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को अंडा देने के कार्यक्रम का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. स्थानांतरण शासकीय सेवकों का अभिन्न अंग है और उसी के तहत अब बिलासपुर जिले में अपनी सेवाएं बेहतर देने का प्रयास किया जाएग. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कलेक्टर डॉ. मित्तर के कुशल नेतृत्व में सरगुजा को एक अलग मुकाम मिला है, चाहे वह स्वच्छता का क्षेत्र हो या कुपोषण का.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की नींव, निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया है. विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव जैसे संवेदनशील निर्वाचन को भी बहुत ही सहजता के साथ सम्पन्न कराया है. उनके मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सरगुजा जिले से उनका स्थानांतरण न्यायधानी बिलासपुर में हुआ है, जो उनके काम करने की गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है.

पढ़ें- गरियाबंद के नए कलेक्टर छतर सिंह देहरे ने संभाला पदभार

बता दें कि 2010 बैच के आईएएस डॉ. सारांश मित्तर ने 29 अगस्त 2018 को सरगुजा जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था. मंगलवार को उनके बिलासपुर स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ है. इस दौरान कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर और वं सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details