सरगुजा:मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में अब परिजनों के जाने पर रोक लगा दी गई है. वार्ड में फैल रही अव्यवस्था और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने प्रवेश पर रोक लगा दी है. ऐसे में अस्पताल से संक्रमण के बाहर आने और कम्युनिटी स्प्रेड का भी खतरा बढ़ जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है. गुरुवार पुलिस की सहायता से बड़ी संख्या में मरीज के परिजनों को कोविड वार्ड से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही अब जबरन वार्ड में घुसने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
बीमार-बुजुर्ग की सहायता के लिए जाते थे परिजन
दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन भी आते हैं. परिजन वार्ड के अंदर ही घुसकर संक्रमित मरीज की देखभाल करते थे. वार्ड में बीमार-बुजुर्ग की सहायता के लिए परिजनों को आने-जाने की छूट मिली हुई थी, जिस पर अब रोक लगा दी गई है. कोरोना वार्ड से निकलकर ये लोग घर चले जाते थे. लोगों से मिलने के साथ ही सामान खरीदने-बेचने का काम भी कर रहे थे. जिससे कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ था. प्रशासन ने इसी लापरवाही को देखते हुए अब कोरोना वार्ड में परिजनों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है. अब वार्ड में किसी भी मरीज के साथ अटेंडेंट को रखने की छूट नहीं होगी. मरीज की देखभाल की जिम्मेदारी खुद अस्पताल प्रबंधन की होगी.
सरगुजा में क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं कोविड-19 अस्पताल के जिम्मेदार ?