छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर से सरगुजा पहुंचा फॉलआर्मी वर्म, मक्के की फसल को पहुंचा रहा नुकसान - मक्के की फसल

अंबिकापुर : सरगुजा में मक्के की फसल लगाने वाले किसानों की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. फॉल आर्मीवर्म नामक कीट ने मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. ये कीड़ा सिर्फ मक्के पर ही नहीं बल्कि दलहन की फसल को भी नुकसान पहुंचाता है. इस कीट को जनवरी में बस्तर में भी देखा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये कीड़ा अमेरिका से भारत पहुंचा है.

बस्तर से सरगुजा पहुंचा फॉलआर्मी वर्म

By

Published : Mar 6, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो ठंड के कम होते ही फॉल आर्मीवर्म नामक कीट फसलों पर फैलाता है और अब ये कीड़ा दक्षिण भारत के बाद मध्य भारत पहुंच चुका है. आने वाले कुछ ही दिनों में उत्तर भारत में लगी मक्के की फसल के साथ अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है.

वीडियो


भगवानपुर इलाके के किसान रविंद्र चक्रवर्ती की मानें तो ये कीड़ा पिछले महीने मक्के की फसल पर लगा था, जिसे रोकने के लिए कीटनाशक का प्रयोग किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही ये कीड़ा फिर मक्के की फसलों पर लगने लगा. किसान का कहना है कि कीट के प्रभाव से मक्के की फसल के लिए उसके द्वारा लगाए 1 लाख रुपए बर्बाद होते नजर आ रहे हैं.


छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहे फॉलआर्मी वर्म

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मक्के और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले इस कीट ने जनवरी 2019 में श्रीलंका में मक्के की फसल को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद श्रीलंका ने मक्के की फसल के उत्पादन और एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी. इधर भारत में कर्नाटक के अलावा ये कीड़ा तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात में देखा जा चुका है. वहीं अब ये कीड़ा छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.


फॉलआर्मी वर्म के लिए कीटनाशक उपलब्ध
सरगुजा के किसान व्यावसायिक रूप से मक्का की खेती करते हैं जो जिले के 35 फीसदी किसानों के लिए कमाई का मुख्य स्रोत है. ऐसे में फसल को नुकसान को होता देख किसान परेशान हैं. हालांकि बस्तर से आए कृषि वैज्ञानिक और सरगुजा के राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक का मानना है कि फॉलऑर्मी वर्म नामक इस खतरनाक कीट के लिए कीटनाशक उपलब्ध है जो बस्तर के किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी में दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details